DehradunExclusive

मुख्य सचिव की प्रेस कांफ्रेंस की प्रमुख बातें,उत्तराखंड के 7 बड़े नगरीय क्षेत्रों में लागू होगा ओड-इवन

 सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लॉकडाउन 4.0 को लेकर जानकारी साझा की है।हल्के परिवर्तनों के अलावा पूर्व में जारी सभी प्रतिबंध लागू रहेंगें।

ऑरेंज जोन :–अल्मोड़ा,देहरादून,नैनीताल,पौड़ी-गढ़वाल,उधमसिंह नगर,उत्तरकाशी
ग्रीन जोन:—बागेश्वर,चमोली,चम्पावत,हरिद्वार,टिहरी-गढ़वाल,पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग

सभी धार्मिक स्थानों पर पूजा-पाठ होगा लेकिन भीड़ नही होगी।जिम,बार,सिनेमा,माल्स इत्यादि नही खुलेंगें।राजनैतिक-धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगें।

खिलाड़ी स्टेडियम में खेल की प्रैक्टिस कर सकते हैं बिना दर्शकों के।

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगें।कार्यालय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगें।ऑरेंज और ग्रीन केटेगरी में दुकानें रोज खुलेंगीं।

अधिक जनसँख्या वाले सात नगरीय क्षेत्रों हल्द्वानी,रुद्रपुर,काशीपुर,कोटद्वार,रूडकी,हरिद्वार और देहरादून में वाहन का ओड-इवन के बेसिस पर होगा।इसकी डिटेल जानकारी दी जानी है।

ट्रक इत्यादि व्यावसायिक वाहनों पर कोई रोक नही है।

भारत सरकार ने सैलून पर कोई रोक नही लगायी है सैलून खोलने को लेकर अभी विस्तृत गाइडलाइन आनी बाकी है।कर्मचारियों की मौजूदगी की पहली व्यवस्था जारी रहेगी।

इंटरस्टेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अभी सभी राज्य अपने ग्रीन,ऑरेंज,रेड जोन बनने के बाद तय करेंगें।बड़े नगरीय क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए देर शाम तक तय किये जायेंगें।

बसों का संचालन करने के लिए अभी निर्णय किया जाना है।भारत सरकार ने कहा है की शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा लेकिन राज्यों को छूट दी है कि वो समय को बढ़ा सकती है।

225000 से अधिक लोगों ने राज्य में आने के लिए रजिस्टर किया अभी तक 104000 व्यक्ति अब तक उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।

38000 से अधिक लोग अन्य राज्यों में जाने के लिए आवेदन किया है इनमें से 22000 व्यक्ति जा चुके हैं।विदेशों में प्रवासी 121 उत्तराखंडियों में से 71 आ चुके हैं आगामी दो दिनों में पहुँचने हैं।अमेरिका,मलेशिया,इंडोनेशिया,बांग्लादेश,सिंगापुर,सऊदी अरब,इंग्लैंड आदि देशों से पहुंच रहे हैं।

लॉकडाउन उल्लंघन पर 19000 लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई करने के साथ ही 2 करोड़ 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।

भारत सरकार ने होम क्वारंटाइन को सर्वोत्तम व्यवस्था पाया है जहां संभव नही हो वहां व्यवस्था की जा रही है।मनरेगा के पौने दो लाख मजदूरों को चौदह हजार काम दिए जा चुके हैं।

भारत सरकार ने प्रवासियों के लिए 5- 5 किलो अनाज दो महीने के लिए निःशुल्क व्यवस्था की है।उत्तराखंड में ज़िलेवार मरीजों का आंकड़ा इस प्रकार है 👇

देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 46

नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 15

उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20

हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7

अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2

पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2

उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 1

प्रदेश में कुल संख्या 93

52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, 40 मरीज एक्टिव हैं।

डबलिंग रेट-15.5दिन

रिकवरी परसैन्ट-56%

प्रदेश में काँटेन्मेंट जोन की संख्या -7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!