DehradunExclusiveUttarakhand

(वीडियो देखें) दिल्ली का Taste डोईवाला में………..”सरदारजी चाप कॉर्नर” पर लें KFC का मजा

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण
प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला में खाने का ठिकाना ढूंढना मुश्किल ही नही नामुमकिन सा लगता है।

जब भी कुछ अच्छा खाने को जीभ लपलपाये तो डोइवाला वालों को जॉलीग्रांट का रुख करना पड़ता है।

लेकिन हाल ही में डोईवाला कोतवाली के नजदीक A&S प्लाजा में “सरदार जी चाप कॉर्नर” ने काफी हद तक इस कमी को पूरा कर दिया है।

आप वीडियो देखियेगा :—-

KFC की हैं कईं वैरायटी :—-

आपको यहां KFC मोमोज़,KFC चाप सहित बहोत सी ऐसी फूड वैरायटी मिल जायेंगी जो अब तक केवल देहरादून या अन्य बड़े शहरों में ही मिल पाती थी।

ये बहोत क्रिस्पी,क्रंची होने के साथ ही टेस्टी भी है।

30 रुपये से है फूड आइटम की शुरुआत :—–

यहां 30 रुपये में न्यूट्री बर्गर से लेकर 60 रुपये में थाली और 75 रुपये में स्पेशल पनीर थाली भी मिल जायेगी।यहां के सभी फूड आइटम पूरी तरह से वेज (VEG) हैं।

हमने यहां रोस्टेड अनानास (Roasted Pineapple) भी टेस्ट किया जिसके अलग-अलग फ्लेवर आपको यहां मिल जायेंगें।

न्यू यॉर्क अमेरिका से आये अवतार सिंह ने कहा कि,”मुझे यहां का खाना बहोत पसंद आया।ये पूरी तरह से वेजेटेरियन खाना है।

इंडिया ही नही अमेरिका में भी लोग वेजेटेरियन डाइट को पसंद कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर :”यूके तेज़” किसी भी प्रकार की किसी सेवा,उत्पाद इत्यादि का समर्थन या सुझाव नही करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!