“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें —
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला में बीते दिनों ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं के बाद आज डोईवाला पुलिस कोतवाली के ठीक सामंने तहसील से एक बाइक चोरी हो गयी है।
ये चोरी एसडीएम कार्यालय के एकदम नजदीक से हुई है।
भानियावाला तिराहे पर स्थित मस्जिद के नजदीक रियासत अली की लोहार की दुकान है।
उनकी बेटी हिमालयन यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढाई कर रही है
जिसके किसी प्रमाण-पत्र को बनवाने के लिए रियासत सुबह तहसील पहुंचे।
आप विडियो देखियेगा :—-
उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक सुबह लगभग 10:58 बजे एसडीएम ऑफिस के नजदीक के खंबे के पास खड़ी की।
मुश्किल से 4-5 मिनट बाद जब वो वापस आये
तो चोर उनकी बाइक चुराकर रफ्फूचक्कर हो चुका था।
बाइक की चाबी उनके अपने पास थी।
डोईवाला पुलिस को दी रिपोर्ट में
रियासत अली पुत्र स्वर्गीय रफीक अहमद निवासी कान्हरवाला,भानियावाला ने लिखा कि
उनकी (काले रंग की स्प्लेंडर 2012 मॉडल) बाइक संख्या UK 07 A Q 5840 डोईवाला तहसील से चोरी हो गयी है।
चोर को नही है पुलिस का खौफ —-
“यूके तेज़” ने CCTV फुटेज में देखा कि बाइक चोर बिना हेलमेट के खुले मुंह बाइक लेकर कोतवाली से डोईवाला चौक की ओर गया है।
जिस जगह बाइक खड़ी थी वो एसडीएम ऑफिस के नजदीक और पुलिस कोतवाली के ठीक सामने है
यही नही तहसील और पुलिस कोतवाली की सड़क ठीक आमने-सामने है।
ऐसे में चोरी की घटना हैरतअंगेज करने वाली है कि बाइक चोर ने बेख़ौफ़ होकर पुलिस कोतवाली के सामने से चोरी कर डाली।
डोईवाला पुलिस ने दुरुस्त किया अपना CCTV :—–
आज सुबह डोईवाला कोतवाली के ठीक सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना के बाद
डोईवाला पुलिस ने कोतवाली के बाहर की ओर एक CCTV की पोजीशन नयी बनायी है।
क्यूंकि जिस तरह से आज बाइक चोर ने घटना को अंजाम दिया है वो पुलिस की आँख से काजल चुराने जैसा है।