CrimeDehradunExclusive

बुरी खबर : डोईवाला में पिता के हमले में घायल भूमिका की मौत,2 भाई-बहन की हो चुकी मौत

सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिए वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : बीती 30 जुलाई को डोइवाला के नागल ज्वालापुर गांव में एक व्यक्ति के द्वारा अपने परिवार पर लकड़ी के डंडे से हमला बोल दिया गया था

जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

आज तड़के जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में एडमिट तीसरी घायल बेटी भूमिका की भी मौत हो गयी है।

नागल ज्वालापुर के पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार

हत्यारा मान सिंह अपनी पत्नी रीना देवी और बेटे विनय और बेटी मुस्कान और भूमिका के साथ

आज तड़के लगभग 5:30 बजे जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती भूमिका ने भी अपना दम तोड़ दिया है।

दो दिन पूर्व घटित इस घटना में भूमिका के भाई विनय और बहन मुस्कान की मौत हो गयी थी।

पोस्टमॉर्टेम के बाद गांववालों ने दोनों बच्चों को जमीन में दफ़न कर दिया था।

क्या हुई थी घटना ?

डोईवाला के नागल ज्वालापुर गांव के रहने वाले मान सिंह उर्फ़ राम सिंह पुत्र खुशीराम उम्र 40 वर्ष ने

30 जुलाई की तड़के अपने परिवार पर लाठी से हमला बोल दिया था।

जिस हमले में उसकी बेटी मुस्कान और बेटे विनय की मौके पर ही मौत हो गयी।

जबकि दूसरी बेटी भूमिका नाजुक हालत में जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के वेंटीलेटर पर थी ।

मान सिंह की पत्नी रीना देवी उम्र 38 वर्ष भी जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में एडमिट है।

रीना देवी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है

वो भी आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।  घटना को अंजाम देने के बाद मान सिंह उर्फ़ राम सिंह ने कमरे के पंखे से लटककर फांसी लगाने का प्रयास किया था

लेकिन गांववालों ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर फांसी के फंदे पर झूलते मान सिंह को नीचे उतार लिया गया था।

फिलहाल पुलिस ने हत्यारे मान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!