(ऊपर विडियो में नारेबाजी,धरना-प्रदर्शन,बाइट सभी दिखाया गया है। )
रजनीश सैनी (मोबाइल 80770-62107)
देहरादून : आज दोपहर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर एडमिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये डोईवाला डिग्री कॉलेज के गेट पर सांकेतिक तालाबंदी कर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया।
आज डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज में एनएसयुआई के छात्र-छात्राओं ने मेरिट में सूचीबद्ध छात्रों के एडमिशन के बाद लगने वाली वेटिंग की लिस्ट में गड़बड़ी के आधार पर एडमिशन का आरोप लगाया।
एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज गेट पर ताला लगा दिया और वहीं धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छात्रों ने “छात्र एकता जिंदाबाद”,”कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद” और “कॉलेज प्रशासन होश में आओ” के जोरदार नारे लगाये।
डोईवाला चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने प्रधानाचार्य से बातचीत के बाद पत्रकारों को बताया कि ,”छात्र काफी दिन से एडमीशन को लेकर परेशान हैं,मेरिट और वेटिंग लिस्ट को लेकर शिकायतें आ रही हैं। प्रधानाचार्य से वार्ता हुई है जिन्होंने इसके समाधान का आश्वासन दिया है। “
छात्र नेता सावन राठौर ने कहा कि ,”कॉलेज प्रशासन एडमिशन में मनमानी कर रहा है।
हर साल मेरिट लिस्ट के बाद 1st वेटिंग के छात्रों का एडमिशन लिया जाता है जिसके बाद 2nd वेटिंग लिस्ट लगती है लेकिन ये ऐसा नही कर रहे है।
छात्र नेता सुरेखा राणा ने कहा कि,”आर्ट,साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में एडमिशन के एक ही नियम होने चाहिये।
बीकॉम,बीएससी में मेरिट लिस्ट के बाद वेटिंग लिस्ट की बजाय अन्य छात्रों का एडमिशन किया जा रहा है। “
डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एम सी नैनवाल ने कहा कि ,”आर्ट के मुकाबले कॉमर्स और साइंस में 60-60 सीटें ही हैं जबकि एडमिशन के लिए आवेदन बहोत ज्यादा हैं।
एडमिशन की 1st मेरिट लिस्ट लगा दी गयी थी और उन्हीं दिनों वेटिंग लिस्ट के छात्रों का वेरिफिकेशन किया गया जिन्हें एडमिशन दिया गया है।
पूरी पारदर्शिता के साथ ही मेरिट के आधार पर एडमिशन दिये जा रहे हैं।”