देहरादून: डोईवाला के शेरगढ़ गांव में बीती शनिवार को अंधेरी रात में एक कंपनी के द्वारा मोबाइल टॉवर खड़ा कर दिया गया जिसका स्थानीय जनता विरोध कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरगढ़ के वार्ड-6 में रात का फायदा उठाकर एक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के द्वारा जनता के विरोध के बावजूद मोबाइल टॉवर लगा दिया गया है।
वार्ड-6 के लोग जब सुबह सो कर उठे तो वे रातों-रात खड़े कर दिए गए मोबाइल टॉवर को देखकर हैरान-परेशान थे।
स्थानीय नागरिक कमल सिंह ने बताया कि इस टॉवर का सामान एक घर में इकठ्ठा किया गया जिसे जोड़कर चोरी-छिपे रात में कंपनी के द्वारा टॉवर खड़ा कर दिया गया है।
एक अन्य स्थानीय युवक रविंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा काफी पहले ही शासन-प्रशासन,उपजिलाधिकारी,साडा,सभी को लिखित में इस टॉवर के विरोध के बारे में लिखित में बता गया था लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई।
रविंद्र सिंह ने कहा कि मोबाइल टॉवर से घातक रेडिएशन निकलता है जिससे छोटे बच्चों,बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव पड़ेगा।
(हालांकि इस प्रकार का कोई वैज्ञानिक तथ्य सामने नही है। )
उन्होंने आबादि क्षेत्र मैं टॉवर का विरोध किया है।
सरदार हरभजन सिंह (जिनकी भूमि में यह टॉवर लगाया गया है )का कहना है कि उनके पास साडा से अनुमति है।
इसके अलावा शेरगढ़ के वार्ड-6 ,वार्ड-7 ,वार्ड-8 के सदस्यों सहित तमाम जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की सहमति उन्होंने प्राप्त की है।
उन्होंने प्रश्न उठाया कि आखिर सिर्फ चार युवक ही इसका विरोध क्यूं कर रहे हैं।