(उम्र पूरी कर चुकी है डोईवाला शुगर मिल) ,”सीएम से मिलकर किसानों की समस्या का करेंगें हल”: भगत राम कोठारी
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के गन्ना किसानों की लाइफलाइन कही जाने वाली शुगर मिल अपनी उम्र पूरी कर चुकी है।
आज डोईवाला पहुंचे गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठरी ने इससे जुडी समस्याओं की जानकारी जुटायी।
आज भगत राम कोठारी ने गन्ना विकास सहकारी समिति के सदस्यों और गन्ना कृषकों से बातचीत की।
इस अवसर पर गन्ना समिति के डेलीगेट और पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल पर डोईवाला क्षेत्र के किसानों का भुगतान बकाया है जिसे जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन गुलशन अरोड़ा ने चीनी मिल के अस्तित्व को बनाये रखने के उपायों पर चर्चा की।
श्री गुलशन अरोड़ा ने कहा कि चीनी मिल की लाइफ 25 साल होती है लेकिन यह चीनी मिल 29 साल पूरे कर चुकी है।
जिस कारण इसमें लगातार टूट-फूट होती है और यह लगातार घाटे में जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह चीनी मिल मल्टीपर्पज़ यानि बहुउद्देशीय होनी चाहिए जो चीनी के साथ साथ एथेनॉल और पावर जनरेशन का काम कर सके।
सभासद गौरव मल्होत्रा ने किसानों की आय बढ़ाए जाने के बारे में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भगत राम कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्हें डोईवाला के कृषकों की जो भी समस्याएं जानकारी में आयी हैं वे मुख्यमंत्री को उनसे अवगत करायेंगें।
इस अवसर पर गन्ना समिति के वाइस चेयरमैन त्रिलोक सिंह,कंवर सिंह मनराल,मिलन मनवाल,रणजोध सिंह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।