देहरादून से जेट एयरवेज की विमान सेवा ठप्प,देश भर में जेट की राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय 90 % उड़ानें रद्द
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून विमानपत्तन से हाल ही मैं शुरू की गयी पूर्वोत्तर राज्य के लिए जेट एयरवेज की विमान सेवा रोक दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज ने आज सुबह से ही अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं रद्द कर दी हैं।
जेट एयरवेज की लगभग 90 % विमान सेवाएं आज सुबह से रद्द हो गयी हैं।
जेट के 119 विमानों के बेड़े में से केवल 14 विमान ही आज उड़ान भर रहे हैं।
उत्तराखंड की प्रसिद्द चार धाम यात्रा से पहले जेट एयरवेज की सेवा रद्द होने से खासतौर से पूर्वोत्तर राज्यों के यात्रियों के लिए बुरी खबर है।
बीती दस फरवरी को देहरादून से गुवाहाटी और कोलकाता के लिए जेट एयरवेज ने अपनी नयी विमान सेवा शुरू की थी।
गुवाहाटी से आने वाला जेट एयरवेज का विमान 168 यात्रियों की कैपेसिटी का बोइंग 737 विमान परिचालन में था।
जेट एयरवेज के मैनेजर लोकेश भारद्वाज ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की मुंबई,गुवाहाटी विमान सेवा 5 मई तक के लिए रोक दी गयी है।