CrimeDehradun

डोईवाला के भानियावाला और जीवनवाला में दिनदहाड़े दो घरों में चोरी

डोईवाला के सपेरा बस्ती भानियावाला में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में दिनदहाड़े आभूषण और नकदी की चोरी हुई है इसके बाद जीवन वाला क्षेत्र में भी एक व्यक्ति के घर में आभूषण और नकदी की चोरी हुई है.
चोरी की इन दोनों वारदातों में एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं.
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बाइक सवार इन तीनों व्यक्तियों के द्वारा ही दोनों वारदातों को अंजाम दिया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : भानियावाला में हुई दोपहर को चोरी

डोईवाला के भानियावाला में सपेरा बस्ती के नजदीक विनीता ब्यूटी पार्लर वाली गली में जितेंद्र सिंह गुसाईं का घर है.

घर के मालिक जितेंद्र सिंह होटल इंडस्ट्री में बाहर जॉब करते हैं उनका बेटा संदीप गुसाईं घर पर रहता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के भानियावाला स्थित जितेंद्र सिंह गुसाईं के घर में आज कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था.

खाली घर देखते हुए एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पहुंचे जिनमें से एक व्यक्ति घर की रेकी कर रहा था जबकि दो अन्य व्यक्ति घर में चोरी को अंजाम दे रहे थे.

यह वारदात आज दोपहर 12:05 से 12:20 के बीच हुई है जिसमें सोने के आभूषण की चोरी के साथ ही लगभग 7 से ₹8000 नकदी चोरी हुई है.

जीवनवाला में हुई चोरी की दूसरी वारदात

चोरी की दूसरी वारदात जीवनवाला में रहने वाले सरदार तेजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरमेल सिंह के घर पर हुई है.

सरदार तेजिंदर सिंह का एक कार वॉशिंग सेंटर के साथ ही एक खाने का ढाबा भी चलता है.

सरदार तेजिंदर सिंह और उनकी पत्नी हरविंदर कौर आज अपने निजी कार्य से देहरादून गए हुए थे जबकि उनकी माता जी शादी में डोईवाला आई हुई थी.

इस प्रकार उनके घर में कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था.

बाइक का हॉर्न बजाकर दिया सिग्नल

खाली घर देखते हुए बाइक पर सवार 3 व्यक्ति आये जिनमें से एक घर के बाहर गली में खड़ा रहकर रेकी कर रहा था जबकि दो अन्य चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

इसी बीच कार वॉशिंग सेंटर पर काम करने वाला कर्मचारी अजय अचानक उनके घर आया.

जब उसने घर का गेट खोला तो रेकी कर रहे बाइक सवार युवक ने जोर-जोर से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया ऐसे में घर के भीतर से दोनों चोर तेजी से बाहर निकलकर बाइक पर बैठ कर भाग गए.

यह चोरी की वारदात आज दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच हुई हैं इस घटना में सोने के आभूषण और कुछ नकदी की चोरी हुई है.

स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों मामलों में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!