Dehradun

एनएसएस और सीएसआई ने चलाया लच्छीवाला में स्वच्छता अभियान,दिया संदेश

 आप वीडियो देखियेगा :—-

देहरादून : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए चलाये जा रहे “राष्ट्रीय सेवा योजना” (NSS) की राजकीय इंटर कॉलेज दुधली और कैटेलिस्ट फॉर सोशल इंटीग्रेशन की टीम ने संयुक्त रूप से लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर स्वच्छता अभियान चलाया।

संस्था के अध्यक्ष विक्रांत बलोदी ने बताया कि 2002 में उनके साथियों के सांझा प्रयास से सीएसआई की स्थापना की गयी थी जिसका उद्देश्य समाज के प्रति कुछ बेहतर करने की है।

संस्था के राकेश ध्यानी ने कहा कि आज हमने लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट के पर्यटकों को नदी संरक्षण और स्वच्छता का सन्देश दिया।

हमारे द्वारा एनएसएस के बच्चों के साथ मिलकर यहां चारों तरफ फैली गंदगी को साफ़ किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज दुधली के अध्यापक जगदंबा प्रसाद डोभाल ने बताया कि एनएसएस के इस सात दिवसीय शिविर के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपने समाज और पर्यावरण के विषय में ऑन द स्पॉट जानकारी हासिल की।

एनएसएस की छात्रा दिव्या रावत ने बताया कि हमने आज पिकनिक स्पॉट की साफ़-सफाई कर पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया हमने बताया कि प्लास्टिक और पॉलिथीन किस प्रकार से हमारे पर्यावरण को नुकसान पंहुचा रही है।

इस अवसर पर विक्रांत बलोदी,जगदंबा प्रसाद डोभाल, अशोक पाल,प्रेम पाल,गुरुदेव,शेखर बलूनी,भगवान सिंह पाल,सत्या,छत्रपाल,अमित कुमार लक्ष्मण सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!