DehradunHaridwarPolitics

हरिद्वार लोकसभा चुनाव के लिए डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने किया डोईवाला में कार्यकर्ताओं से संपर्क

आप वीडियो देखिएगा :—

देहरादून :बहुजन समाज पार्टी के हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने डोईवाला के पार्टी कार्यकर्ताओं से एक मीटिंग कर जोश-खरोश से चुनाव में जुटने की बात कही।

पार्टी वर्कर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार के सांसद स्थानीय समस्याओं से अनभिज्ञ हैं।उन्ही की पार्टी के लोग “प्रवासी पक्षी” के नाम से उन्हे बुला रहे हैं।

हरिद्वार की जनता तो कईं बार उन्हें (निशंक को) लापता घोषित कर चुकी है।

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है। डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में लगे हैं और सरकार जस की तस खड़ी है।

कांग्रेस की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने कहा कि कांग्रेस रात 12 बजे तक भी अपना टिकट फाइनल नही कर पायी है,उनमें टिकट को लेकर विरोध,लातें-घूसों की नौबत रही है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा की 60 प्रतिशत जनता पिछड़ी जाति की है लेकिन सरकार द्वारा पहाड़ के बड़े-बड़े क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर दिए गए हैं उस पर भी 27 प्रतिशत की बजाय मात्र 14 प्रतिशत ही आरक्षण दिया जा रहा है ।

जिस कारण मैदान के पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ बड़ी नाइंसाफी हो रही है और उन्हें केवल 3 से 4 प्रतिशत आरक्षण का ही वास्तविक लाभ मिल पा रहा है।

डॉ अंतरिक्ष सैनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुद्दों के साथ जनता से बहुजन समाज पार्टी की विजय के लिए अपील करने की बात कही।

इस अवसर पर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी सिंह,हरिद्वार प्रभारी सूरज भान,टिहरी लोकसभा प्रभारी उदयवीर शर्मा,विधान सभा अध्यक्ष पवन ददवाल,जिला सचिव हरविंदर सिंह,अनमोल सैनी,डॉ. प्रतिभा सैनी,रमेश कुमार,एडवोकेट विभूति भूषण नय्यर,चन्दन जायसवाल,बृजेश और कृष्ण कुमार सहित कईं पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!