
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोली के छर्रे से घायल हुये डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए आज डोईवाला चीनी मिल स्थित शिव मंदिर में चीनी मिल कर्मचारियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि
जिस प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह घटना घटी बहुत ही दुखद है
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह घायल हुए
गोली का छर्रा उनके पेट में लगने के बावजूद भी दिनेश प्रताप सिंह एक चट्टान की तरह वहां खड़े रहे
उन्होंने पूरा झंडा रोहण किया राष्ट्रीय गान गाया
कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई
आज उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए कर्मचारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई
कार्यक्रम में एएम अंकित सिंह , कार्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा,चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा ,नरेंद्र धीमान, सुरक्षा प्रभारी चौधरी सुषमा आर्य,कंपनी सचिव शिवानी वर्मा,अशोक धीमान,रेवती प्रशाद आदि कर्मचारी मौजूद थे।