देहरादून : मादक पदार्थो के अवैध परिवहन और बिक्री पर सख्ताई करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध गांजा एक व्यक्ति से बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा Narcotic Drugs and Psychotropic Drugs Act,1985 के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है।
सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी द्वारा जारी प्रेस-नोट के अनुसार मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और परिवहन को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है।
आज कुआंवाला स्थित अटलांटिक बायो मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के नजदीक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से अवैध गांजे की 5 किलोग्राम मात्रा बरामद की गयी है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह इस अवैध भारी मात्रा में बरामद गांजा को उत्तर-प्रदेश के मऊ से यहां देहरादून झुग्गी झोपड़ियों में मजदूरों को बेचने के लिए लाया था |
यह अवैध गांजा विजय राजभर पुत्र श्री हरिश्चंद्र राजभर निवासी सेमरी जमालपुर मझवार मऊ उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया है।
विजय राजभर की उम्र 24 वर्ष बताई गयी है।
पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त विजय राजभर के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस द्वारा कोतवाली डोईवाला में NDPS ACT,1985 की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुसाईं,सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी,सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती के अलावा शशिकांत और विकास कुमार शामिल थे।