CrimeDehradun

लालतप्पड़ में फॉर्चूनर कार से पुलिस ने 27 लाख पकड़े,परसों का है मामला

देहरादून : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी अलग-अलग निगरानी टीम क्षेत्र में उतारी गयी है।

डोईवाला की स्थैतिक टीम (STATIC TEAM ) ने परसों रात्रि लालतप्पड़ चेक पोस्ट पर अपनी जांच के दौरान एक कार से 27 लाख रुपये की नकद धनराशि कुछ लोगों से बरामद की है जिसका वे कोई संतोषजनक ब्यौरा अधिकारीयों को नही दे पाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च की रात लगभग 10:45 बजे लालतप्पड़ चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी टीम के प्रभारी अधिकारी,महेश शर्मा ,सब-इंस्पेक्टर भुवन चंद पुजारी के साथ चेकिंग कर रहे थे तब उन्होंने सफ़ेद रंग की फॉर्चूनर कार UK07 BF-0111से 27,00000/ रुपये की धनराशि बरामद की।

इस कार में सुभाष नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी गढ़ मयचक श्यामपुर,ऋषिकेश देहरादून और सुजीत पुत्र माजी पासवान निवासी खदरी खड़क माफ़ी,श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून सवार थे।

अधिकारीयों द्वारा यह रकम सील्ड पैक कर देहरादून कोषागार के डबल लॉक में जमा करा दी गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!