CrimeDehradun

होली पर बाइक एक्सीडेंट,हमला-मारपीट के अलग-अलग मामलों में 18 व्यक्ति घायल

देहरादून : डोईवाला में होली का त्यौहार छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में घायल हुए हैं :-

आज होली के अवसर पर बाइक एक्सीडेंट की अलग-अलग घटनाओं में डोईवाला के प्रेमनगर निवासी अभिनव पुत्र हिमानन्द और खैरी रोड निवासी जितेंद्र घायल हुए हैं।

डोईवाला के मिस्सरवाला से समां और जितेंद्र रावत घायल हुए हैं।

दुधली से अंकित और सतीश पुत्र हरिओम घायल हुए हैं।

गार्डन कॉलोनी से प्रतीक घायल हुए हैं।

खत्ता वार्ड-14 से राजेंद्र प्रसाद घायल हुए हैं।

शिमला बायपास के नूर मोहम्मद घायल हुए हैं।

केशवपुरी में 9 घायल —

केशवपुरी वार्ड-11 में आपसी मारपीट और हमले की घटनाओं में ओमप्रकाश,अजीत कुमार,रानी,कांता,गुल्लु,मरजीना खातून,नाज़िया,साहिब घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!