
Dehradun : पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज डोईवाला में घर घर जाकर संपर्क किया.
इस दौरान डॉ निशंक ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं “प्रधानमंत्री आवास योजना”, “आयुष्मान योजना”, “उज्जवला योजना” आदि के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की.
डॉ निशंक ने लाभार्थियों को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तराखंड में महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनउपयोगी और कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क साधा जा रहा है.
इसी कार्यक्रम के तहत डॉ निशंक ने आज डोईवाला में संपर्क किया.
आज डोईवाला भाजपा मंडल में घर-घर संपर्क अभियान के दौरान डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी ,जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ,जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ,मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल ,पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, सभासद वार्ड नंबर 8 संदीप नेगी, मंडल मंत्री गणेश राव,त जिला सह संयोजक आईटी युवा मोर्चा सुबोध नौटियाल ,जिला मंत्री महिला मोर्चा रीता नेगी ,मंडल उपाध्यक्ष भाजपा कोमल देवी, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा आरती लखेडा साथ रहे.