(मानसून सत्र ) विधानसभा सत्र का पहला दिन,जानिये विपक्ष के हंगामेदार मुद्दे और ट्रैफिक का डाइवर्ट रूट प्लान
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।चुनावी माहौल की सरगर्मी के चलते यह सत्र जबरदस्त हंगामेदार होने के पूरे-पूरे आसार हैं।
यह पहला मौका होगा जब सदन के भीतर पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री और प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष के रूप में सत्र में भाग लेंगें।
आज सोमवार को शुरू होने वाला विधानसभा सत्र कुल पांच दिन का होगा।जिसका समापन शनिवार को होगा।
दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि से होगी शुरुआत :–
आज मानसून सत्र की शुरुआत दिवंगत नेताओं नेता प्रतिपक्ष रही इंदिरा हृदयेश,गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत,पूर्व केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री बच्ची सिंह रावत,पूर्व विधायक अंबरीश कुमार,पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी आदि को श्रद्धांजलि से होगी।
इन मुद्दों पर विपक्ष कर सकता है घेरने की कोशिश :—
राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी सूबे की धामी सरकार को सदन के भीतर घेरने की पूरी कोशिश करेगी।विपक्ष महाकुंभ कोविड जाँच फर्जीवाड़ा,देवस्थानम बोर्ड़ और बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सरकार पर जमकर प्रहार करेगी।लेकिन विपक्ष की तैयारी के साथ ही सत्ता पक्ष भी इन्हें झेलने के लिए कमर कस के मैदान में होगा।
ये रहेगा डाइवर्टेड रूट प्लान :—
देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला, ङ्क्षरग रोड, लाडपुर, सहस्रधारा क्राङ्क्षसग, आइटी पार्क होते हुए जाएंगे।
मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया, नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए जाएंगे।
दून से हरिद्वार की तरफ जाने व हरिद्वार से दून वाले सभी भारी वाहन क्रमश: कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थिति में ही डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात का दबाव बढऩे पर डोईवाला से देहरादून के बीच चलने वाली सिटी बस कैलाश अस्पताल तक ही आएंगी। बसों को यहां से वापस डोईवाला भेजा जाएगा।