Dehradun

गांधीग्राम बुल्लावाला के छात्रों के लिए आयोजित हुई मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला

Mental health workshop organized for students of Gandhigram Bullawala

देहरादून ,12 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गांधीग्राम बुल्लावाला में डेवलपमेंट कंसोर्टियम संस्था द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना

और उन्हें तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाना था।

कार्यशाला में छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, भावनाओं को समझने और नियंत्रित करने, तनाव प्रबंधन Stress Management

तथा समस्याओं का सामना करने के लिए रेज़ीलियेन्स कौशल विकसित करने के बारे में विस्तार से बताया गया।

डीसी टीम के अतुल आजाद और कुमारी गरिमा पांडे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एक रोचक प्रस्तुति दी

जिससे छात्रों ने इन विषयों को आसानी से समझा।

कार्यशाला में कक्षा 6, 7 और 8 के कुल 47 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने फीडबैक फॉर्म भरकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश पाल ने डीसी टीम को इस कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

डीसी टीम के धनवीर सिंह बिष्ट (उप-खंड शिक्षा अधिकारी, डोईवाला) और विद्यालय के अन्य कर्मचारियों का भी इस कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

डीसी टीम ने इस अवसर पर कहा कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!