डोईवाला के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त
पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीयों तक पहुंचा मामला
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ”पत्रकारिता” का वर्तमान दौर जोखिम भरा हो गया है।देश और राज्य भर से पत्रकारों के जान के खतरे और हत्या की खबर जब-तब सुनने को मिलती रहती है।
आज डोईवाला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और दैनिक हिंदुस्तान समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता संजय शर्मा को कांग्रेस नेता ने मोबाइल फ़ोन पर जान से मारने की कथित धमकी दी है।
डोईवाला कोतवाली को दी गयी तहरीर में संजय शर्मा ने लिखा कि आज दिनांक 1/11/2018 को 9456508991नंबर से उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फ़ोन कर अपना नाम नितिन गोला बताते हुए खुद को वकील और कांग्रेस का नेता बताया।
श्री शर्मा ने लिखा कि उक्त व्यक्ति ने बिना किसी कारण गाली-गलौच करते हुए धमकी दी की या तो चुपचाप पत्रकारिता छोड़ दे अन्यथा गोली मारकर तुझे जान से मार दूंगा।
संजय शर्मा ने तहरीर मैं पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है।इस प्रकरण की खबर लगते ही क्षेत्र के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
डोईवाला पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,महामंत्री प्रीतम वर्मा सहित सभी पत्रकारों ने इस धमकी की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से सख्त क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इस बीच पत्रकार को जान से मारने की धमकी की खबर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीयों तक पहुंच गयी है जिसके चलते डोईवाला पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए कार्यवाही को तत्परता से अमल में ला रही है।