देहरादून में अवैध हाउस पार्टी का भंडाफोड़, 57 युवक-युवतियां गिरफ्तार
Illegal house party busted in Dehradun, 57 boys and girls arrested
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : देहरादून पुलिस ने शनिवार देर रात गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक निजी आवास पर अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका प्रचार व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक देहरादून और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम में देहरादून शहर के थाना प्रभारी, एसओजी प्रभारी और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे।
छापेमारी के दौरान मौके से 40 युवक और 17 युवतियां पकड़े गए।
स्थल से भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब भी बरामद की गई।
भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, जबकि पार्टी में शामिल सभी 57 युवक-युवतियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
क्या होती है अवैध हाउस पार्टी
अवैध हाउस पार्टी वह पार्टी होती है जो कानूनी तौर पर अनुमति प्राप्त नहीं होती है।
यह आमतौर पर उन स्थितियों में होती है जब पार्टी का आयोजन बिना सरकारी अनुमति के किया जाता है, जैसे कि ध्वनि प्रदूषण (हाई वॉल्यूम म्यूजिक), शराब या मादक पदार्थों का सेवन, नाबालिगों का शामिल होना, या सार्वजनिक सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करना।
इन पार्टियों में अक्सर नियमों का उल्लंघन होता है, और पुलिस या अन्य सरकारी एजेंसियां इन पर कार्रवाई कर सकती हैं।