सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला को मिले 3 नये डॉक्टर
Government Hospital Doiwala gets 3 new doctors
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को हाल ही में तीन नये डॉक्टर की नियुक्ति मिली है
स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के द्वारा हाल ही में कुछ डॉक्टर के स्थानांतरण किए गए हैं
इनमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को तीन चिकित्सक मिले है
माना जा रहा है कि इन डॉक्टर की नियुक्ति से आम जनता को स्वास्थय सेवाओं में आने वाले दिनों में लाभ मिल सकेगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कुंवर सिंह भंडारी ने यूके तेज से बातचीत करते हुए बतलाया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किए गए स्थानांतरण में तीन नए डॉक्टर मिले हैं
एक महिला डॉक्टर शालिनी पाल पूर्व में ही डोईवाला अस्पताल में अपनी जोइनिंग दे चुकी है
जबकि हाल ही के स्थानांतरण में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में तैनात वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना वर्मा का डोईवाला हॉस्पिटल के लिए स्थानांतरण किया गया है
डॉक्टर अर्चना वर्मा के निजी अनुरोध के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनका डोईवाला में स्थानांतरण किया है
अभी डॉक्टर अर्चना वर्मा के द्वारा डोईवाला हॉस्पिटल में अपनी जोइनिंग दी जानी है
इसी प्रकार चमोली जनपद के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तैनात डॉक्टर यशोदा पाल का स्थानांतरण डोईवाला अस्पताल के लिए किया गया है
वह सीनियर पैथोलॉजिस्ट हैं
निजी अनुरोध के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा उनका स्थानांतरण डोईवाला हॉस्पिटल के लिए किया गया है
अभी उनकी जॉइनिंग दी जानी बाकी है
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर भंडारी ने बताया कि वर्तमान में डोईवाला सरकारी अस्पताल में तीन स्थाई डॉक्टर एक डॉक्टर संविदा पर और तीन डॉक्टर प्रति नियुक्ति पर कार्य कर रहे हैं