Uttarakhand

टिहरी डायट में “सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण” का हुआ समापन

टिहरी गढ़वाल ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सड़क सुरक्षा समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बताया कि टिहरी डायट में टिहरी जिले के 9 विकासखण्डो से आये 40 से अधिक शिक्षकों का सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

जिसमें मुख्य संदर्भदाता के रूप में राजेन्द्र बड़ोनी, वीर सिंह रावत प्रवक्ता डायट टिहरी व राजेन्द्र सिंह रूकमणी स0अ0 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारासोत ने प्रतिभाग किया।

यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय था।

शीर्ष न्यायालय ने माना जरुरी

श्री रूकमणी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती हुई रोड़ दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया है

न्यायालय ने प्रारम्भिक स्तर से बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा नियमों की साझेदारी करना आवश्यक कर दिया है।

मास्टर ट्रेनर किये तैयार

जिसके लिये एस0सी0आर0टी0 देहरादून ने हाल ही में 13 जिले हेतु 3 दिवसीय मास्टर ट्रेनरो को डायट स्तर पर अध्यापकों को प्रशिक्षण देने हेतु तैयार किया था।

समस्त जिलों की डायटों में इस समय अध्यापकों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस कड़ी में टिहरी डाइट में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न गतिविधियों को करवाकर सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को समझाया गया।

ट्रेनिंग में दिए सड़क सुरक्षा के गुर

इन तीन दिनों में सड़क सिग्नल, सड़क के प्रकार, सड़क संकेतक, मोटर यान अधिनियम 1988 (संसोधित 2019) के अधीन पंजीयन तथा लाईसेंस से संबधित अपराध एवं प्रशमन शुल्क, पैदाल यात्री, दुपहिया व चार पहिया वाहन चालको के लिये नियम, सावधानियाॅं आदि बिन्दुओं पर विस्तृत र्चचा की गयी।

परिवहन विभाग ने निभायी भागीदारी

इस प्रशिक्षण में उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अपनी जिम्मेदारी निभायी है

परिवाहन विभाग से आये ए0आर0टी0ओ0 सत्येन्द्र राज, संजय तिवारी मुख्य सहायक, हर्षित सिंह कनिष्ठ सहायक नई टिहरी गढ़वाल, एस0सी0आर0टी0 प्रवक्ता राज्य समन्वयक विनय थपलियाल,अखिलेश डोभाल ने भी सड़क सुरक्षा पर अपने विचारों को शेयर किया।

परिवाहन विभाग द्वारा डायट के प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा कला प्रतियोगिता के लिये सम्मानित भी किया गया।

निकाली जनजागरूकता रैली

इस प्रशिक्षण में एक विशाल सड़क सुरक्षा जनजागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।

जिसमें विभिन्न विकासखण्डों से आये हुये सड़क सुरक्षा प्रशिक्षुओं, डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं ने खासतौर पर भाग लिया

इसके अलावा रैली में दिनेश रतूड़ी, डी0एस0 भण्डारी, नरेश चन्द कुमाॅई प्रवक्ता डायट आदि ने भी प्रतिभाग किया

इस दौरान जनसम्पर्क करते हुए नई टिहरी बाजार में विभिन्न वाहन चालकों को उनकी गलतियों की ओर ध्यान आकर्षण किया गया

जिसमें बहुत से वाहन चालको को हेलमेंट,सीट बेल्ट पहनायी गयी।

सड़क सुरक्षा को अपनाया जायेगा

समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बताया कि अब हमारे अध्यापक विद्यालय में सड़क सुरक्षा की जानकारी प्रतिभा दिवस,प्रातःकालीन प्रार्थना सभा,राष्ट्रीय पर्वो,एस0एम0सी0 बैठकों आदि अन्य दिवसों में अपने विद्यालय के साथ संकुल के अन्य विद्यालयों में भी साझा करेगें।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ भी ली गयी

डायट प्राचार्य ने दिया संदेश

डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट द्वारा सन्देश भी दिया गया कि पहले हमें स्वंय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा तब जाकर आगे कार्य करना होगा।

उन्होने कई महत्वपूर्ण विचार सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षुओं से साझा की ।

प्राचार्य द्वारा सभी मुख्य सन्दर्भदाताओं को सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!