DehradunUttarakhand

“मुख्यमंत्री हुनर योजना” के तहत भानियावाला में छात्रों के लिये निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

Courses on Computer Concepts (CCC) under the Chief Minister Hunar Rojgar Yojana astarted for the thirty selected students in Bhaniyawala of Dehradun district.

Global Educational and Service Organisational is the training providing institute.

This course is designed to aim at imparting a basic level IT Literacy programme for the common man.

देहरादून : उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री हुनर योजना” के अंतर्गत सीसीसी कंप्यूटर कोर्स Courses on Computer Concepts (CCC) का आज शुभारंभ किया गया.

ग्लोबल एजुकेशनल एंड सर्विस ऑर्गेनाइजेशन इसकी प्रशिक्षणदायी संस्था है.

मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभासद नीलम नेगी व अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा किया गया.

सभासद नीलम नेगी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से ना सिर्फ रोजगार एवं स्वरोजगार मिलता है बल्कि यह एकेडमिक स्तर को भी बढ़ाने का काम करते हैं.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने छात्रों को जोर देकर कहा कि समय का सदुपयोग कर सरकार की इस प्रकार की निशुल्क योजनाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए तभी सरकार की योजनाएं भी धरातल पर साकार और सफल होती है

सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि सरकार के द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका योग्य व्यक्ति को लाभ लेना चाहिए उन्होंने कहा कि छात्रों को व्यवस्थाएं शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक और नैतिक शिक्षा का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है.

उन्होंने छात्रों को नशे की बुराई से दूर रहने पर भी जोर दिया.

संस्थान के चेयरमैन बचन सिंह राणा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना है.

कार्यक्रम में चयनित छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण भी की गई इस अवसर पर सभासद राजेश भट्ट ,सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ,संस्थान के केंद्र प्रबंधक सागर गुसाईं फैकल्टी ऋचा नेगी, मुस्कान, सीमा, अंशिका तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!