पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी दोनों बेटियों ने लिया नेत्रदान व अंगदान का संकल्प

Former Chief minister of Uttarakhand Trivendra Singh Rawat and his two daughters took pledge for eye donation and organ donation.
भारतीय परंपरा के अत्यंत महत्वपूर्ण महर्षि दधीचि का अनुसरण करते हुये उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी दोनों बेटियों ने नेत्रदान करने के साथ ही अंगदान करने का भी संकल्प लिया है.
माना जा रहा है कि उनके इस संकल्प का समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेगा.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : गौरतलब है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक राजनेता होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका में भी अग्रणी हैं यही कारण है कि वह वृक्षारोपण, नदी पुनर्जीवन, स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण और रक्तदान के कार्यक्रम वर्षों से कराते आ रहे हैं।
इससे उन्हें अत्यंत संतोष और आनंद मिलता है। उनका आग्रह रहता है, जीवन का उपयोग समाज के लिए अधिकाधिक हो।
आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “दधीचि देहदान समिति, देहरादून उत्तराखंड” के माध्यम से नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है।
इससे उन्होंने उसी “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव को प्रकट किया है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हमारे सनातन धर्म का महान विचार है।
उनकी प्रेरणा से उनकी दोनों सुपुत्रियों कु. कृति और श्रीजा रावत ने भी नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है। उनके इस संकल्प से त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके परिवार ने समाज के सामने एक उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है.