NationalWorld

Facebook Face Global Outage : फेसबुक सर्विस डाउन होने से मार्क जकरबर्ग ने कुछ ही घंटों में गंवाये लगभग 52000 करोड रुपए

Facebook Face Global Outage : दुनिया भर में लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म

फेसबुक की सभी सर्विसेज सोमवार को कई घंटे तक डाउन रही जिसकी वजह से इनके यूजर्स में हाहाकार मचा रहा

गौरतलब है कि भारत सहित दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं

व्हाट्सएप के साथ ही इंस्टाग्राम का स्वामित्व फेसबुक के पास हैइसलिए यह सारी सेवाएं एक साथ ठप हुई जिसकी वजह से दुनिया भर में इसके यूजर्स खासे परेशान रहे

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

>अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़के मार्क जकरबर्ग

>फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को हुआ लगभग 7 अरब डॉलर का नुकसान

>फेसबुक व अन्य सर्विसेज डाउन होने से 5 फ़ीसदी तक टूटे शेयर

>कई घंटे बाद धीरे-धीरे सेवाएं हुई बहाल

Facebook Face Global Outage
कब और कौन-कौन सी सर्विसेज हुई ठप

भारतीय समय के अनुसार सोमवार रात लगभग 10:00 बजे के

आसपास भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेसबुक की सर्विसेज ठप हो गई

फेसबुक की सर्विस से जुड़ी हुई सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप,

इंस्टाग्राम के साथ ही अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियां जैसे

Verizon,At&t और टी मोबाइल की सर्विस भी डाउन रही

मार्क जकरबर्ग को हुआ नेटवर्थ में नुकसान

फेसबुक डाउन होने के कारण इसके सीईओ मार्क जकरबर्ग के नेटवर्थ में गिरावट दर्ज हुई है

उनकी नेटवर्थ में लगभग 52000 करोड रुपए की गिरावट आई है

जिसके कारण वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे हो गए हैं

उनकी नेटवर्क घटकर 120.9 अरब डॉलर रह गई है वह इसके बाद

अब बिल गेट्स से नीचे पांचवे स्थान पर आ गए हैं

Facebook Face Global Outage
फेसबुक के शेयर टूटे

 सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन होने के

कारण अमेरिकी शेयर बाजारों में फेसबुक के शेयर में बिकवाली शुरू हो गई

और कुछ ही घंटों में फेसबुक का शेयर टूटना शुरू हो गया

फेसबुक के शेयर में 5 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई

सुबह होते होते बहाल हुई सेवाएं

भारतीय समय के अनुसार सोमवार रात्रि लगभग 10:00 बजे से

फेसबुक इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप,मैसेंजर आदि सेवाएं ठप हो गई थी

लेकिन कई घंटे बंद रहने के बाद सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास

एक-एक करके यह सेवाएं दोबारा काम करनी शुरू हो गई

फेसबुक के प्रवक्ता ने बाकायदा एक ट्वीट करके इस पर खेद व्यक्त किया है

किंतु उन्होंने इस दिक्कत के कारणों का जिक्र नहीं किया

क्या है फेसबुक का ऑफिसियल स्टेटमेंट

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा हम इससे अवगत हैं कि कुछ लोगों को

हमारे उत्पादों का इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है

हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं

और हमें इस असुविधा के लिए खेद है

हालांकि कंपनी ने वैश्विक स्तर पर आई इस दिक्कत Facebook Face Global Outage का कारण नहीं बताया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!