देहरादून में LPG सिलिंडर गैस रिसाव से हुआ धमाका, 05 व्यक्ति घायल
आज देहरादून के पटेलनगर स्थित एक घर में ब्लास्ट हुआ है इस दुर्घटना में 5 व्यक्ति घायल हुए हैं यह ब्लास्ट इतना तेज था कि घर की दीवार का एक हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया स्थानीय पुलिस,Bomb Disposal Squad और फॉरेंसिक जाँच में ब्लास्ट का कारण एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव को बताया गया है घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल पहुँचाया गया है

• देहरादून के पटेलनगर में ब्लास्ट से 5 व्यक्ति घायल
• LPG सिलिंडर में गैस रिसाव से हुआ धमाका
• धामके से दीवार का हिस्सा और दरवाजा क्षतिग्रस्त
• Forensic Team और BDS टीम मौके पर
• स्थानीय पुलिस तत्काल पहुंची घटनास्थल पर
देहरादून,27 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एलपीजी गैस सिलिंडर में धमाके से पांच व्यक्ति झुलस गए हैं स्थानीय पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है
Dehradun LPG Cylinder Blast
आज सुबह देहरादून के पूर्वी पटेल नगर क्षेत्र में एक घर में ब्लास्ट हुआ.
इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए.
यह धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार का एक हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
यह दुर्घटना पूर्वी पटेल नगर के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीछे टपरी नामक स्थान पर हुई है.
इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हुई.
जिसके बाद इंस्पेक्टर पटेल नगर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
घटना स्थल पर दो वयस्क और तीन बच्चे इस ब्लास्ट की वजह से झुलस गए थे.
Dehradun LPG Cylinder Blast
आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इन घायलों को देहरादून के दून अस्पताल भिजवाया गया है.
घटना की जांच करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम (Forensic Team)और बम डिस्पोजल स्क्वाड (Bomb Disposal Squad) को जांच के लिए बुलाया गया.
फॉरेंसिक टीम और बीडीएस टीम के द्वारा जांच करने पर मालूम चला कि एक छोटे से कमरे में विजय साहू नाम का व्यक्ति अपने बच्चों सहित रहता है.
Dehradun LPG Cylinder Blast
रात्रि में कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे.
उसी कमरे में खाने के गैस सिलेंडर चूल्हा लगा हुआ है.
जिसमें से रात्रि से धीरे-धीरे गैस रिसाव होता रहा.
सुबह 6:45 बजे के आसपास बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग होने पर कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हुआ.
जिस कारण विजय साहू सहित परिवार के लोग झुलस गए.
Dehradun LPG Cylinder Blast
फ़ॉरेंसिक जांच में घटना का कारण LPG रिसाव व घायलों की चोट का कारण LPG Flame Burn आया है.
घायलो का इलाज दून अस्पताल में जारी है.
घायलो का विवरण
1- विजय साहू पुत्र अशरफी लाल निवासी ग्राम असहीपुर थाना व जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र – 38 वर्ष
2- श्रीमती सुनीता पत्नी विजय साहू उम्र – 35 वर्ष
3- अमर उम्र 11 साल
4- सनी उम्र – 8 वर्ष
5- अनामिका – 8 वर्ष