DehradunHealth

डोईवाला में डेंगू के डंक का असर,इन 2 गांवों से सबसे ज्यादा मरीज

Dehradun : बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से डोईवाला में डेंगू के मरीजों का सिलसिला शुरू हो गया है

हमारा मानना है कि इससे पहले डेंगू एक बड़ा रूप ले ले

इस पर डॉक्टर की सलाह पर जन-जागरूकता फैलाने की अपनी जिम्मेदारी को निभाये

आइये देखते हैं रजनीश प्रताप सिंह तेज की एक रिपोर्ट —

→ आप यह वीडियो YOUTUBE पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं

क्या कहा डॉक्टर के एस भंडारी ने

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंवर सिंह भंडारी ने कहा कि,” डेंगू बुखार संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने से नहीं फैलता है बल्कि डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है

जब संक्रमित मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है तो वायरस उसे व्यक्ति के खून के प्रवाह में प्रवेश कर जाता है और जिसकी वजह से वह इन्फेक्शन का कारण बनता है

समय रहते यदि इसका इलाज किया जाए तो रोगी आसानी से ठीक हो जाता है

क्या कहा डॉक्टर गजेंद्र नागर ने

डोईवाला सौंग पुल के नजदीक स्थित (श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा लंगर हॉल के निचले तल पर स्थित)

आर्यन हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गजेंद्र नागर ने बताया कि अचानक तेज बुखार, तेज सिर दर्द ,आंखों के पीछे दर्द, गंभीर जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, थकान, जी मिचलाना ,उल्टी आन आदि डेंगू बुखार के लक्षण है

यह जरूरी नहीं है कि यह सारे लक्षण एक साथ दिखाई दे या बहुत गंभीर अवस्था में हो

कभी-कभी डेंगू बुखार के लक्षण हल्के होते हैं

और यह लक्षण वायरल बुखार या अन्य वायरल संक्रमण के जैसे भी हो सकते हैं

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

डोईवाला सरकारी अस्पताल का मामला

सीएचसी डोईवाला के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर के एस भंडारी के अनुसार डोईवाला में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं

लेकिन शत प्रतिशत सभी मामले सरकारी अस्पताल में आए यह भी आवश्यक नहीं है क्योंकि कुछ मरीज प्राइवेट अस्पताल भी जाते हैं

डॉक्टर भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 14 अगस्त से 23 अगस्त के बीच च डोईवाला में 241 टेस्ट डेंगू के लिए किए गए हैं

जिनमें से डेंगू के 30 पॉजिटिव केसेस सामने आए हैं

हमारे द्वारा सरकारी अस्पताल में डेंगू के कुछ मरीजों को भर्ती किया गया है और कई मरीज यहां से स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं

सामाजिक कार्यकर्त्ता उमेद बोरा ने दी जानकारी 

सामाजिक कार्यकर्त्ता उमेद बोरा ने यूके तेज़ का ध्यान आकर्षण करते हुये बताया कि डोईवाला के कुड़कावाला और तेलीवाला गांव में डेंगू के काफी मरीज सामने आ रहे हैं

हमने इस पर अपनी पूरी जांच- पड़ताल की है

आर्यन हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा मरीज इन 2 गांवों से

आर्यन हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गजेंद्र नागर ने यूके तेज से बात करते हुए बताया कि बीते दो सप्ताह से जो मरीज उनके अस्पताल में चिकित्सा के लिए आए हैं

उनमें सबसे ज्यादा संख्या डोईवाला के कुड़कावाला और तेलीवाला गांव से है

लगातार इन दो गांव से डेंगू के पेशेंट उनके पास इलाज के लिए आ रहे हैं

इनमें से एक-दो पेशेंट की प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम तक चली गई थी

एक पेशेंट की प्लेटलेट्स 20000 के लगभग पहुंच गई थी

लेकिन आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा उन्हें समुचित इलाज दिया गया और वह ठीक हो गया

अभी तक काफी संख्या में मरीज यहां से ठीक होकर जा चुके हैं

बीते दिन भी डोईवाला के कुड़कावाला गांव से मरीज भर्ती हुए हैं

क्या कहना है सभासद शिवानी का

वार्ड संख्या 17 की सभासद शिवानी ने बताया कि उनके वार्ड में नगर पालिका के सहयोग से लगातार फॉगिंग कराई जा रही है

लगभग चार दिन पहले भी यहां वार्ड में फागिंग की गई थी और बाकी बचे हुए क्षेत्र में आज की जानी है

सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह नागी ने बताया कि कुड़कावाला गांव में लगभग 10 दिन से डेंगू के मामले आने शुरू हुये हैं

और बीते एक सप्ताह से लगातार यह मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं

नगर पालिका के द्वारा उनके गांव में रसायन के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है

तेलीवाला की स्थिति पर क्या कहना है सभासद अब्दुल कादिर का

वार्ड संख्या 15 के सभासद अब्दुल कादिर का कहना है कि पिछले 15 दिनों से तेलीवाला गांव में डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं

इससे पहले गांव में वायरल बुखार का काफी जोर रहा लेकिन अब डेंगू के केस सामने आ रहे हैं

गांव से मरीज सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में भी अपना इलाज करवा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई क्रिटिकल मामला सामने नहीं आया है

उनके वार्ड में नगर पालिका के द्वारा ब्लीचिंग और फॉगिंग का कार्य करवाया जा रहा है

सभासद अब्दुल कादिर ने बताया कि वह अपने स्तर पर भी अपने वार्ड की जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं

वह जनता को बता रहे हैं कि अपने घरों में कूलर,गमले ,पुराने टायर इत्यादि में पानी जमा न होने दें

अब्दुल कादरी ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से जन जागरूकता के साथ ही गांव में जो गड्ढे थे जिनमें पानी भरा हुआ था उन्हें मिट्टी से भरवाने का काम भी किया है

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!