डोईवाला चीनी मिल ने जारी की गन्ना की तीसरी किश्त
Doiwala sugar mill released the third installment of sugarcane
देहरादून,9 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना किसानों को तृतीय किश्त के रूप में रू० 2084.50 लाख का भुगतान जारी किया गया।
यह भुगतान 30 नवंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक आपूर्ति किए गए गन्ने के लिए किया गया है।
Doiwala sugar mill released the third installment of sugarcane
विभिन्न समितियों को जारी की गई राशि
डोईवाला समिति: रू० 854.75 लाख
देहरादून समिति: रू० 357.86 लाख
ज्वालापुर समिति: रू० 218.94 लाख
रूड़की समिति: रू० 556.31 लाख
पाँवटा वैली समिति: रू० 41.47 लाख
शाकुम्बरी समिति: रू० 13.38 लाख
लक्सर समिति: रू० 41.79 लाख
अधिशासी निदेशक ने दी जानकारी
अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह ने बताया कि:
इस भुगतान से पूर्व दो किश्तों में रू० 646.25 लाख का भुगतान किया जा चुका है
अब तक कुल गन्ना भुगतान का लगभग 80 प्रतिशत जारी किया जा चुका है
गन्ना समितियों और गन्ना विकास परिषद को गन्ना कमीशन का लगभग 88 प्रतिशत (रू० 45.93 लाख) का भुगतान भी जारी किया गया है
किसानों से अपील
अधिशासी निदेशक ने किसानों से मिल में साफ-सुथरा, ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है।
किसानों की प्रतिक्रिया
सहकारी गन्ना विकास समितियों के किसानों ने भुगतान की तृतीय किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह का आभार व्यक्त किया।