CrimeDehradun

डोईवाला पुलिस ने चोरी के आरोप में “माड़ा और भीगी” को पकड़ा

Doiwala police arrested "Maada and Bheegi" on charges of theft

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने बाज़ावाला में हुई एक चोरी की वारदात का खुलासा किया है इस घटना में माडा और भीगी नाम के दो व्यक्ति आरोपी हैं

कब और कहां हुई थी चोरी ?

डोईवाला के बाजावाला में राकेश कुमार मौर्य नाम का व्यक्ति रहता है

बीती 28 जून 2024 को उसके घर पर चोरी हो गयी थी

अज्ञात चोरों के द्वारा उसके घर से अलमारी में रखे आभूषण व नगदी चोरी कर ली गयी थी

एफआईआर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 205/24 धारा 380 पंजीकृत किया गया।

माड़ा आया पुलिस की पकड़ में

इस वारदात में डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2024 को दूधली रोड, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त इरशाद उर्फ माडा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया

इरशाद की उम्र 30 वर्ष है

वह डोईवाला के रेलवे स्टेशन के सामने मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है

उसके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी हुए आभूषण बरामद किये गये,

भीगी का नाम आया सामने

डोईवाला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इरशाद ने वसीम उर्फ भीगी पुत्र सुलेमान निवासी मुस्लिम बस्ती रेलवे स्टेशन के पास डोईवाला देहरादून के शामिल होने के बारे में बताया

मुख्य अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी को दिनांक 17/08/24 को थाना क्लेमनटाउन मे पंजीकृत चोरी की घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0-104/2024 धारा 305(ए)BNS एवं मु0अ0स0- 83/24 धारा 379/411 भादवि मे गिरफ्तार कर क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था

जिस पर थाना डोईवाला ने इस मुकदमे के विवेचक द्वारा अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी का न्यायालय डोईवाला से पीसीआर लेकर अभियुक्त उपरोक्त को जिला कारगार से अपनी अभिरक्षा मे लिया गया

बगीचे से बरामद की ज्वैलरी

आज दिनांक 03.09.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी ज्वैलरी,

जो अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी उपरोक्त द्वारा कस्बा डोईवाला मे एक बगीचे मे छुपायी गयी थी,

उसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया।

बरामदगी का विवरण

घटना में चोरी की गई 02 लाख रु0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

01-मु0अ0स0 205/24 धारा 380/411/454 भादवि, थाना डोईवाला
02-मु0अ0सं0-104/2024 धारा 305(ए)/317(2)BNS, थाना क्लेमनटाउन
03-मु0अ0स0- 83/24 धारा 379/411 भादवि, थाना क्लेमनटाउन

पुलिस टीम :-

01- उ0नि0 बिजेन्द्र सिहं कुमाई
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- कानि0 हंसराज
04- कानि0 धर्मेन्द्र

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!