
देहरादून,27 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका परिषद चुनाव में दावेदारों की संख्या बढ़ने से राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पालिका परिषद् के चेयरमैन पद के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है
डोईवाला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह नेगी को अपना उम्मीदवार बनाया है
बहरहाल,नगर पालिका परिषद डोईवाला के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए छह व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र खरीदने वाले व्यक्ति :
1 सागर मनवाल – वार्ड 5, बिचली जौली
2 मोहन सिंह चौहान – वार्ड 2, आर्यनगर
3 सोनी (बीएसपी) – वार्ड 1, मिस्सरवाला
4 थॉमस मेसी (जनाधिकार मोर्चा) – वार्ड 5, जौलीग्रांट
5 मनोज नौटियाल – वार्ड 4, जौलीग्रांट
6 राजवीर खत्री – वार्ड 18, नवज्योति विहार
सभासद पद के लिए स्थिति:
कुल 20 वार्डों के लिए 80 नामांकन पत्र बिके
प्रति वार्ड औसतन 4 व्यक्तियों ने रुचि दिखाई
चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या से मुकाबला रोचक होने की संभावना है।