( क्राइम देहरादून ) “ज्योति मर्डर केस” में रानीपोखरी थाना क्षेत्र का व्यक्ति गिरफ्तार,थानों जंगल में मिली थी लाश

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : एक लड़की से शारीरिक निकटता और जॉब दिला पाने में असफल एक स्थानीय व्यक्ति ने आखिरकार उसे मौत के घाट उतार दिया।कातिल ने हत्या के सबूत छिपाने और पुलिस से बचने के तमाम तरीके अपनाये लेकिन आखिरकार डोईवाला पुलिस ने उसे अपने शिकंजे में कस ही लिया।
थानों-धारकोट के जंगल में मिली थी लाश :—
बीती 22 अगस्त को रानीपोखरी थाना पुलिस ने थानो-धारकोट मार्ग पर थानो से करीब दो किमी आगे जंगल के भीतर एक महिला का शव बरामद किया था। शव सड़-गल चुका था।
3 सितम्बर को डोईवाला थाने में कुशाल सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी कुंडी पट्टी केमर जिला टिहरी गढ़वाल ने गुमशुदगी दर्ज की थी।
जब उन्हें 22 अगस्त को थानों के जंगल में अज्ञात लड़की के शव के पास मौके से बरामद चप्पल पाजेब कपड़े की फोटो दिखाई गई तो वादी द्वारा बताया गया कि यह कपड़े व सामान उसकी लड़की ज्योति के हैं।
क्यूं और किसने किया मर्डर :—
इस केस के खुलासे के लिये गठित की गयी पुलिस टीम ने आस-पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला,कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR),आस-पास के लोगों से पूछताछ और मुखबिरों को केस में लगाया तो जानकारी हुई कि
मृतिका ज्योति रानीपोखरी के चकचौबेवाला में रहने वाले 58 वर्षीय गौतम पवार पुत्र स्वर्गीय इतवार सिंह से काफी बात करती थी।
गौतम को पूछताछ के लिये बुलाया गया। जब पुलिस ने उससे सख्ताई से पूछताछ करी तो उसने बताया कि मैं ज्योति को जुलाई 2021 से जानता हूं और मेरी तबसे उससे जान पहचान हो गई थी।
मैंने उसे बताया कि मैं तुझे हिमालयन अस्पताल में नौकरी लगवा दूंगा।
जिसके बाद से मेरी उससे फोन पर लगातार बात होने लगी। लेकिन मैं उसे नौकरी नहीं लगवा पाया
इसी दौरान मेरे उससे शारीरिक संबंध बन गए और मैं उसके नजदीक आ गया।
मैं उसे नौकरी नहीं लगवा पाया इसी बात का फायदा उठाते हुए उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
बोलने लगी कि या तो मेरी नौकरी लगवा नहीं तो मैं तुम्हारे और मेरे बीच के संबंधों की बात तुम्हारे परिवार और हिमालयन अस्पताल के मालिक को बता दूंगी।
इसी बात को लेकर मैं तनाव में आ गया क्योंकि मेरी लगभग 25 साल की सर्विस हो गई थी इसी बात को लेकर मैंने उसकी हत्या का प्लान बनाया।
15 अगस्त को मैं उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर थानों रोड से ऊपर धारकोट ले गया। जहां एक ढलान के पास मोटरसाइकिल रोक कर मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
उसकी शरीर की पहचान ना हो पाए इसलिए मैंने उसके शरीर से कुर्ता पजामा उतार लिया और उसका बैग सैन चौकी से आगे जंगल में फेंक दिया।
उसके पास जो मोबाइल था उसका सिम निकाल कर जंगल में फेंक दिया और मोबाइल मैं अपने घर ले गया था।
गौतम पवार पुत्र स्वर्गीय इतवार सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 चकचौबेवाला थाना रानीपोखरी उ म्र 58 वर्ष
बरामदगी
1 काले रंग का बैग जिसके अंदर मृतिका के कपड़े
2 मृतिका की बैंक की पासबुक
3 मृतका की हाईस्कूल की अंक तालिका
4 मृतिका का मोबाइल फोन
5 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या uk07 BG 8767