
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में बीते दिनों ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मृत्यु हो गयी थी इस मामले में महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है
कब हुई थी घटना ?
बीती 4 जुलाई 2024 को डोईवाला के तेलीवाला रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर एक महिला शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गयी थी
जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी
कौन थी मृतका ?
ट्रेन दुर्घटना में मृतक महिला पूजा नेगी थी उसकी उम्र 23 वर्ष थी
27.11.2023 को उसका विवाह डोईवाला के चांदमारी अंतर्गत शिव विहार में रहने वाले वीरेंद्र नेगी से हुआ था
उसका मायका पौड़ी जिले के ग्राम पापतोली पो0 भरनौ थाना थैलीसैण का है
दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतका पूजा नेगी के पिता हर सिंह नेगी ने डोईवाला कोतवाली में लिखित तहरीर दी है
जिसमें कहा गया कि दिनांक 04.07.2024 को डोईवाला व कांसरो स्टेशन के मध्य के बीच रेलवे ट्रेक पर उनकी पुत्री मृतका श्रीमती पूजा नेगी द्वारा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली गयी है
उसका पति विरेन्द्र नेगी, सास कुँवारी देवी, ससुर मंगल सिंह व जेठ द्वारा पूजा नेगी को दहेज की माँग कर प्रताडित किया जा रहा था,
ससुराल पक्ष की प्रताडना से उत्प्रेरित होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या की गयी है।
डोईवाला कोतवाली पर इस बाबत भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
डोईवाला पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है