( वीडियो देखें ) ऋषिकेश के सुमित कुटानी ने बजाया अद्भुत वाध्ययंत्र “हैंडपेन” तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की सराहना

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : ऋषिकेश के सुमित कुटानी जिन्हे खासतौर पर
“बाबा कुटानी” के नाम से भी लोगों के द्वारा जाना जाता है।
सुमित ने नूज़ीलैण्ड के एक अद्भुत वाद्य यंत्र “हैंडपेन” का
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने प्रदर्शन किया।
वीडियो देखे :—
जिसकी उन्होंने काफी सराहना की है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज
संगीत की नई विधा के प्रशिक्षण के लिए बनी
“हैण्डपैन एऐकेडमी” द्वारा 17-18 जनवरी 2021को
ऋषिकेश में होने वाले “म्यूजिक फैस्टिवल” की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
श्रीनगर गढ़वाल में जन्मे “हैण्डपैन ऐकेडेमी” के संचालक
उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी एक नवीन तकनीक
वाद्य यंत्र “हैण्डपैन” जिसका आविष्कार न्यूज़ीलैण्ड में हुआ है
के ज्ञाता होने के साथ-साथ ऋषिकेश स्थित
लक्ष्मण झूला में हैण्डपैन ऐकेडेमी के संचालक भी हैं।
सुमित कुटानी देश-विदेश में अपनी
हैण्डपैन संगीत कला का प्रदर्शन करने के अलावा
17-18 जनवरी 2021 में एक म्यूजिक फैस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं।
सतपाल महाराज ने उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी को
उनके इस हुनर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए
हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।