CrimeDehradun

डोईवाला एटीएम चोरी के प्रयास में फरार मुजरिम सहित एक अन्य वारंटी अरेस्ट

देहरादून : डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत चौक बाजार में स्थित आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने के प्रयास में फरार चल रहे एक अन्य मुजरिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

इसके साथ ही एक स्थानीय वारंटी युवक को अरेस्ट किया गया है।

सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी के हवाले से प्राप्त प्रेस नोट में बताया गया है कि बीते दिनों डोईवाला चौक बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने के प्रयास में एक युवक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि उसका एक साथी फरार चल रहा था।

पुलिस द्वारा मुखबिर,सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से आज फरार चल रहे दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में सौरभ बहुगुणा पुत्र राकेश बहुगुणा निवासी शिव मंदिर नकरौंदा गुल्लर घाटी रोड थाना डोईवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त को कल पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।

सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस देहरादून द्वारा वारंटों के तामील के अभियान के अंतर्गत एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जितेन्द्र अरोडा पुत्र रामस्वरुप अरोडा निवासी वार्ड नं0 6 ज्ञान विहार डोईवाला को गिरफ्तार किया है जिसे कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!