
देहरादून,13 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला क्षेत्र में नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक महिला को जान से मारने की धमकी मिली है।
आरोप है कि कुछ दिन पहले महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति की बेटी को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था,
जिसके बाद आरोपी ने महिला के घर जाकर गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता जाहिरा खातून पत्नी गुलाम नबी निवासी तेलीवाला ने बताया कि वह गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाती है।
कुछ दिन पहले उसने पुलिस को सूचना दी थी जिसके आधार पर नियामवाला निवासी तुफैल की बेटी को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इसी बात से नाराज होकर तुफैल और उसके परिवार वाले लगातार महिला के घर आकर गाली-गलौज कर रहे हैं
और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।