हरियाणा के प्रसिद्द तीर्थ पेहवा से गिरफ्तार किये गए दोनों एटीएम ठग
पीएनबी मियांवाला से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले थे रुपये
देहरादून : डोईवाला कोतवाली अंतर्गत मियांवाला पीएनबी बैंक के एटीएम से कार्ड बदलकर रकम उड़ने वाले दो ठग पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं साथ ही उनकी गाड़ी भी पुलिस द्वारा सीज कर दी गयी है।
बीती 20 अगस्त को पुष्पा नेगी एक महिला के पीएनबी बैंक अकाउंट से दो व्यक्तियों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर 34000 रुपये की रकम उड़ा दी थी।
पुष्पा नेगी ने इस बाबत हर्रावाला चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अपनी तफ्तीश करते हुए दोनों व्यक्ति चिन्हित कर लिए थे ,जिनकी लोकेशन हरियाणा के प्रसिद्द तीर्थ पेहोवा निकली। लेकिन दोनों आरोपी पुलिस के भय से अपने घर नहीं रुक रहे थे।
डोईवाला पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रीय किया जिनकी सूचना पर ये दोनों व्यक्ति गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से एटीएम से निकली गयी 34000 रुपये की रकम में से 5000 रुपये इनसे बरामद किये हैं।
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस द्वारा दोनों का मेडिकल करवाकर आज कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा। 1.राजेश उर्फ लाला पुत्र हुकुम चंद् निवासी ग्राम शेर दा थाना कैथल हरियाणा 2.गुरप्रीत सिंह उर्फ विकी सन ऑफ दलीप सिंह निवासी ग्राम दूधाधारी गुरुद्वारा थाना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब