डोईवाला :हाल ही में डोईवाला में शुरू किया गया “रोटी बैंक” घरों से रोटी,दाल,सब्जी आदि इकठ्ठा करके यहां-वहां बेघर भूखे लोगों में बांटने का काम कर रहा है,यही नहीं सर्द-जाड़ों के मौसम में ये गरीब-गुर्बा को लोगों से मांगकर इकठ्ठे किये गर्म कपडे भी देने का काम कर रहे हैं।
“रोटी बैंक” के संचालक,वार्ड-11 निवासी मनीष कुमार उपाध्याय को कल, सड़क किनारे एक बेघर व्यक्ति,गंदे,मैले-कुचले ,फटेहाल कपड़ों में मिला,जो पिछले 4-5 दिनों से भूखा बताया गया है।
मनीष कुमार ने अपने साथी निखिल गुप्ता,दीपक उर्फ नीटू,लक्की कुमार, अमरेश यादव ,नवीन कुमार आदि की सहायता से इस व्यक्ति को हरिद्वार रोड स्थित पंजाबी रसोई के सामने से एक वाहन में डालकर ले आये।
देखिये सिर्फ 1 मिनट का वीडियो
मनीष के पूछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंदर निवासी हिमाचल प्रदेश बताया।
रोटी बैंक की टीम ने धर्मेंदर के बाल काटने,दाढ़ी बनाने के साथ ही उसको खुद नहलाया-धुलाया।लोगों के द्वारा रोटी बैंक में दिए गए साफ़-सुथरे कपडे भी पहनाये।
यही नहीं एक स्थानीय व्यक्ति बिजेंद्र ने अब धर्मेंद्र को अपने यहां काम पर भी रख लिया है।
सही कहा है,“जीना इसी का नाम है।”