Dehradun

डोईवाला ताज़ा खबरें फटाफट

अमित शाह

अमित शाह का किया सम्मान

आज डोईवाला नगर पालिका में किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने जिला सहकारी बैंक के नए चुने गए चेयरमैन अमित शाह का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता कारन वोहरा,मंडल महामंत्री संजीव लोधी,मंदीप बजाज,गोपाल शर्मा,अवतार सिंह,सत्येंद्र सिंह,कोमल कन्नोजिया मौजूद रही।

लोकसभा चुनाव को कोंग्रेसियों ने किया रणनीति पर विचार

आज डोईवाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने एक बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया। बैठक में जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी परवादून गौरव चौधरी  , ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी  , नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री , व प्रदेश कांग्रेस सचिव सागर मनवाल  , सभासद नरेश मनवाल ने भी बैठक को सम्बोधित किया।निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को भविष्य में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।

पहाड़ की बेटी की मौत पर शोक सभा की

डोईवाला की दृष्टिकोण समिति ने आज पौड़ी की छात्रा की मृत्यु पर एक शोक-सभा का आयोजन किया।कांग्रेस नेता मोहित शर्मा जी ने कहा की देश में बलात्कार या महिलाओ पर होने वाले इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कठोर कानून बनाये जाने की आवश्यकता है

सन्देश संस्था के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की जल्द ही एक मांगपत्र प्रधानमन्त्री व् राष्ट्रपति को भेजा जाएगा जिसमे ये मांग की जाएगी की नाबालिग बच्चियों पर अपराध करने वाले दोषियों को १ माह में सजा का प्रावधान लाया जाए व् सजा ए मोत दी जाए। मौके पर राहुल सैनी,पूर्व प्रधान रामकिशन जी स्वतंत्र बिष्ट,सतबीर मखलोगा जी, सावन राठौर,आशिफ हसन, अहमद राजा, नशीब हसन, अरशद भाई ,शुभम कम्बोज, आदि साथी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!