DehradunPoliticsUttarakhand

Congress Observe Silence : लखीमपुर घटना पर कांग्रेस ने किया मौन उपवास

Congress Observe Silence : परवादून जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज डोईवाला में

लखीमपुर घटना के विरोध में मौन धारण किया गया

कार्यकर्ताओं का कहना है की यूपी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज “से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
PRIYANKA

Congress Observe Silence देहरादून : परवादून जिला कांग्रेस के

कार्यकर्ताओं के द्वारा लखीमपुर की घटना के विरोध में आज

डोईवाला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मौन उपवास किया गया

क्या है मामला 

गौरतलब है बीती 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में कथित तौर

पर एक भाजपा नेता के पुत्र के द्वारा प्रदर्शन कर रहे

किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी

जिसके बाद भड़की हिंसा में कुल 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी

इस घटना के बाद लखीमपुर जा रही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को

यूपी पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है

कांग्रेस का आरोप है की भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है

आज राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लखीमपुर जाने की बात कही है

कोंग्रेसियों ने किया “मौन उपवास “

परवादून जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तर-प्रदेश के

लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में आज “मौन उपवास” किया गया।

आज डोईवाला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं

ने लखीमपुर घटना पर अपना विरोध जताया।

कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के द्वारा विपक्ष

की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है,जो लोकतंत्र के लिए घातक है।

क्या कहा नेता प्रतिपक्ष ने

मौन उपवास के अवसर पर डोईवाला पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा

हम लखीमपुर कांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं

जब हमारी नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर जा रही थी जिस तरह से सरकार के

इशारे पर उनको हिरासत में लिया गया है उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है

देशभर में लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेश मौन उपवास के द्वारा अपना विरोध जता रही है

ये लोग रहे उपस्थित

आज डोईवाला में मौन उपवास करने वालों में परवादून कांग्रेस के

जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,

रणजीत सिंह बॉबी, मोहित नेगी, कांग्रेस महिला नेत्री मधु थापा, राहुल सैनी,

सोनी कुरैशी ,किसान नेता उमेद बोरा ,बुद्धदेव सेमवाल ,

मोहित उनियाल ,अब्दुल रज्जाक ,भारत भूषण कौशल,

राजवीर खत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!