
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी ने एक वीडियो बनाकर परीक्षा केंद्र में दौड़ ट्रैक को लेकर भ्रामक जानकारी दी थी।
थाना प्रेमनगर के थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था
जिसमें उसने दावा किया था कि पुलिस उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा में दौड़ ट्रैक ठीक से नहीं बना हुआ है
और इससे अभ्यर्थियों को दिक्कत हो रही है।
थानाध्यक्ष गिरीश नेगी द्वारा You Tube पर @AmitKumar-lw3xx social media handle के माध्यम से एक वीडियो प्रसारित होने का संज्ञान लिया गया
जिसमे उत्तराखण्ड में चल रही पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में परीक्षा केंद्र पर 200 मीटर की रेस ट्रैक के एक सीध में न होने
तथा उससे अभ्यर्थियों को दौड़ पूर्ण करने में तीन से चार सेकंड का अतिरिक्त समय लगने संबंधित भ्रामक व असत्य तथ्य प्रस्तुत किये जा रहे है।
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 की धारा 11(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी देहरादून ने आम जन से अपील की है कि वे भर्ती प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।