Dehradun

ग्राम प्रधान व ठेकेदार रणजोध सिंह,मुहम्मद हाशिम के सहयोग से ग्रामीणों ने बनाया अस्थायी पुल

डोईवाला– आज बुल्लावाला सत्तीवाला मार्ग की सुसवा नदी में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह, ठेकेदार रणजोध सिंह, व ठेकेदार मोहम्मद हाशिम के सौजन्य से अस्थाई पुल का निर्माण किया। पिछले दशक से ग्रामीणों द्वारा बुल्लावाला सत्तिवाला मार्ग पर पुल निर्माण की मांग की जा रही है, पर पुल निर्माण कार्य ना होने की वजह से स्वयं ही मारखंग्रांट के ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर अस्थाई पुल का निर्माण किया।
ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए गांव वालों के साथ मिलकर ह्यूम पाइप की मदद से पुल का निर्माण किया गया, जिससे ग्रामीणों को डोईवाला आने जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।
समाजसेवी ओमप्रकाश कांबोज ने कहा कि डोईवाला जाने के लिए ग्राम वासियों को कुड़कावाला से होकर जाना पड़ता है, जिससे 4 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। और अब अस्थाई पुल का निर्माण होने की वजह से डोईवाला की दूरी भी कम हुई है जिससे समय के साथ साथ इंधन की भी बचत होगी।
समाजसेवी व पूर्व बीडीसी सदस्य रणजोध सिंह ने कहा कि ग्राम बुल्लावाला मुस्लिम बस्ती, कांबोज बस्ती, व गढ़वाली बस्ती के लगभग 4000 लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
ठेकेदार मुहम्मद हाशिम ने कहा कि अच्छे कार्यों के लिये समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिये, ओर बुल्लावाला सत्तिवाला मार्ग की सुसवा नदी पर रास्ते को सही करने की बहुत आवश्यकता थी, जिसके लिये ग्रामीणों के साथ मिलकर सहयोग किया गया, ओर नदी में पाईपों की मदद से रास्ता बनाने का कार्य पूरा किया गया।
समाजसेवी राजेन्द्र तड़ियाल ने कहा कि पिछले वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा स्वयं ही पुल का निर्माण किया गया था जो कि सराहनीय है, आज समाज को स्वयं ही आगे आकर ऐसे कार्य करने की जरूरत है ताकि हर समस्या का समाधान आसानी से हो सके।
समाजसेवी मनोज काम्बोज ने कहा कि पक्के पुल का निर्माण भी बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है, ओर ग्रामीणों द्वारा बनाया गये पुल की वजह से डोईवाला पहुंचने में लगने वाले आधे घण्टे की बजाय अब राहगीर 10 मिनट में तय कर सकेंगे।
सुसवा नदी में हुवे श्रमदान व अस्थायी पुल निर्माण होने पर ग्रामीण, बसारत अली, मुहम्मद फिरोज, विजय शर्मा, ने ग्राम प्रधान परविंदर सिंह, ठेकेदार रणजोध सिंह, ठेकेदार मुहम्मद हाशिम का आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीणों द्वारा बनाये गये पुल निर्माण कार्य के दौरान विजय शर्मा, मकशूद हसन, विजय काम्बोज, बसारत अली, मुहम्मद फ़िरोज, मुहम्मद हनीफ, मुहम्मद इल्यास, नजाकत अली, जावेद हुसैन, मुहम्मद तैय्यब, मुहम्मद अशलम, अश्वनी थापा, विनोद थापा, मुहम्मद मोहशिन, मंगल सिंह, लियाकत अली, अब्दुल कय्यूम, विजय तड़ियाल, शमसाद अली, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!