देहरादून:डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित “आयुष्मान कार्ड” बनवाने को लेकर आज लोगों को अच्छा-खासा परेशान होना पड़ा।कार्ड बनाने के लिए जिम्मेदार वेबसाइट के कुछ समय के लिए ठप्प हो जाने से आज लोगों को भटकना पड़ा।
यूके तेज़ से बातचीत में वार्ड-11,केशवपुरी के परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार आनंद प्रकाश ने बताया कि वो सुबह से अपना कार्ड बनवाने के लिए आये हुए हैं लेकिन वेबसाइट ठप्प होने की वजह से परेशानी झेल रहे हैं।वो अपनी दुकान बंद करके कार्ड बनाने हैं।
डोईवाला के “आयुष्मान कार्ड” केंद्र के संचालक भारत गुप्ता ने बताया की वेबसाइट की धीमी चाल और आज कुछ समय के लिए ठप्प हो जाने की वजह से कार्ड बनाने के काम में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वेबसाइट मंथर चाल वजह से एक दिन में केवल 50-60 कार्ड ही बन पा रहे हैं।
कितने कार्ड बनने हैं ?
डोईवाला में लगभग 47000 घरों के कार्ड बनाये जाने हैं,जिनमें से फिलहाल 4200 लोगों तक ही प्रधानमंत्री की चिठ्ठी पहुंची है। 25 दिसंबर के बाद शेष सभी व्यक्तियों को भी इस योजना के कार्ड बनाने की चिठ्ठी मिल जाएगी।
देखिये वीडियो
कैसे बनेगा कार्ड ?
इसके लिए प्रधानमंत्री की चिठ्ठी,राशन कार्ड,आधार कार्ड की आवश्यकता है। इस योजना में कवर होने वाले सभी परिवार के सदस्यों को केंद्र पर आना होगा जहां उनका बायोमेट्रिक विधि से उनका सत्यापन किया जायेगा