ब्रास बैंड की सुरीली धुनों पर हरिद्वार में गर्मजोशी से हुआ बीएसएफ की महिला राफ्टिंग दल का स्वागत
BSF women rafting team was warmly welcomed in Haridwar to the tune of brass band.
हरिद्वार ,3 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत Border Security Force (बीएसएफ) की महिला राफ्टिंग टीम का आज हरिद्वार में शानदार स्वागत किया गया।
2 नवंबर को देवप्रयाग से शुरू हुए इस अभियान का समापन हर की पैड़ी पर हुआ,
जहां ब्रास बैंड की सुरीली धुनों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
गंगा संरक्षण का संदेश
Women Rafting Team of Border Security Force का यह अभियान गंगा नदी के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनूठा प्रयास है।
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वसिष्ठ ने बताया कि यह अभियान आम जनता को स्वच्छ एवं अविरल गंगा के महत्व के बारे में जागरूक करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।
धार्मिक परंपराओं का निर्वहन
टीम के हर की पैड़ी पहुंचने पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
महिला राफ्टिंग दल ने मां गंगा की संध्या आरती में भी सहभागिता की।
गंगा सभा के सभागार में टीम को गंगाजल और प्रसाद के साथ सम्मानित किया गया।
महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
इस अवसर पर गंगा सभा के पदाधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
बीएसएफ की इस पहल को साहसिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
इस अवसर पर गंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ ,तरसेम सिंह, स्काउट एवं गाइड के एस सिरोही और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेंट महेश कुमार नेगी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे