दिल्ली की बारात की बस का ब्रेक फेल,डोईवाला में हुआ एक्सीडेंट,18 से ज्यादा यात्री घायल
Brakes of a bus carrying a wedding procession from Delhi failed, accident happened in Doiwala, more than 18 passengers injured
देहरादून,28 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भयंकर बस दुर्घटना हो गई
प्रथम दृष्टया बस दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल बताया जा रहा है
दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
जिसके द्वारा एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है
Bus accident at Lachhiwala Toll Plaza of Dehradun.
बारातियों को ले जा रही बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण दुर्घटना हो गई है
इस दुर्घटना में लगभग 18 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से डोईवाला की दिशा में एक बारातियों से भरी हुई बस आ रही थी
इस बस के लच्छीवाला के जंगल में ब्रेक फेल हो गए
जिस वजह से यह बस सीधे टोल प्लाजा की लेन नंबर 8 में रोड डिवाइडर से जा टकराई
यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि डिवाइडर से टकराते ही बस के फ्रंट के शीशे तोड़कर ड्राइवर और कंडक्टर सड़क पर जा गिरे
भीतर बैठे यात्रियों को काफी चोटें आई है
हाईवे एंबुलेंस 1033 के ईएमटी सचिन कुमार और पायलट हरपाल के द्वारा लगभग 12 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया
इसके अलावा 108 एंबुलेंस डोईवाला के द्वारा भी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लाया गया है
फिलहाल उपचार दिए जाने का कार्य चल रहा है
जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी यह बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी
जिस दौरान उसके ब्रेक फेल हो गए
और यह बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से जा टकराई