DehradunPolitics

भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री ने डोईवाला में दिये चुनाव में विजय श्री के “गुरु मंत्र”

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज डोईवाला में एक कार्यशाला आयोजित की गयी

जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री अजेय ने विशेष रूप से कार्यकर्ताओं को चुनाव में विजय श्री के गुरु मंत्र दिये

उन्होंने कार्यकर्ताओं को पुरे उत्साह के साथ चुनाव में जुटने के लिये कहा है

इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी हुई अधिक सक्रीय

भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंध समिति ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति Parliamentary Election Management Committee से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला भानियावाला में आयोजित की गई,

जिसमें हरिद्वार लोकसभा सीट की चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में दिए गये दायित्व को भलीभांति निर्वाह करना है

कहा कि सभी मंडलों में बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं

जिसमें पन्ना प्रमुखों की अहम भूमिका रहेगी,

कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों से समन्वय कर समीक्षा करे, तब जाकर मेरा बूथ, सबसे मजबूत धरातल पर उतरेगा,

क्या कहा विधायक बृजभूषण गैरोला और चुनाव प्रभारी ने

डोईवाला विधायक एवं चुनाव प्रबंध समिति संयोजक बृजभूषण गैरोला और डोईवाला विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव प्रबंध समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव को गति प्रदान करना है

कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ और शक्ति केन्द्रो पर सक्रिय भागीदारी निभानी है

जिसके माध्यम से भाजपा के वोटो की संख्या को बढ़ाना है,

कमजोर बूथों को मजबूत रखना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है

यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी

ऋषिकेश चुनाव प्रभारी करन बोहरा व जिला अध्यक्ष रविंदर राणा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नियत और नीति दोनों है

इसलिए जनता भाजपा की नीतियों से सहमत है

बैठक में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा पर मंथन, रैलिया सभा, रोड शो और कार्यालय उद्घाटन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई

चुनाव कार्यशाला में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

बैठक में चुनाव समिति सहसंयोजक दीवान सिंह रावत, विस्तारक रूप,अनूप सेमवाल, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, रायपुर ब्लॉक प्रमुख ममता,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,अंकित बिजल्वान, रूचि भट्ट, सरिता जोशी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, ईश्वर रौथाण,रामकिशन अमित कुमार, रविंद्र बेलवाल,आदेश पवार,प्रताप सिंह बस्सी, अमित शाह,प्रशांत खरोला, विनय कंडवाल,अरुण शर्मा, पुरुषोत्तम डोभाल,दिनेश सजवान, राज कुमार राज,इसरार अहमद,विक्रम नेगी, हृदय राम डोभाल,मनमोहन नौटियाल, विनोद राणा, आशा सेमवाल, कुसुम शर्मा, राजेंद्र मनवाल,लच्छीराम लोधी, वीरेंद्र जिंदल,जसविंदर सिंह डाली,वीरेंद्र पंवार,विजय पंवार,आशीष कंडारी, रेखा थपलियाल, राजपाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!