DehradunPolitics

प्रदीप कौर के समर्थन में भाजपा ने झोंकी प्रचंड ताकत

BJP put in huge efforts in support of Pradeep Kaur

• प्रदीप कौर के समर्थन में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

• विशाल जनसभाओं के माध्यम से समर्थन का प्रयास

• चुनाव की टोलियां कर रही हैं डोर-टू-डोर कैंपेन

• उगते सूरज के चुनाव चिन्ह पर मुहर की अपील

देहरादून,24 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार प्रदीप कौर के समर्थन में अपनी प्रचंड ताकत झोंक दी है.

क्षेत्र में उम्मीदवार के लिए लगातार जनसभाओं के माध्यम से माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

कौन है प्रत्याशी प्रदीप कौर ?

प्रदीप कौर डोईवाला के बुल्लावाला की रहने वाली महिला हैं.

वह सरदार जरनैल सिंह की पत्नी हैं.

उनके पति एक पूर्व सैनिक हैं.

वह माजरी ग्रांट तृतीय से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार हैं.

उनका चुनाव चिन्ह “उगता सूरज” है.

भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना समर्थन दिया है.

महारथियों के हाथ चुनाव की बागड़ोर

भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन देते ही तत्काल चुनाव संचालन समिति का गठन किया है.

पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल को इसका चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

जो डोईवाला के भाजपा कार्यकर्तओं और नब्ज पर अच्छी पकड़ रखते हैं.

जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र तड़ियाल पूरी ऊर्जा से बागडोर संभाले हुए हैं.

भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्त्ता अनुराधा वालिया को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

उनकी डोईवाला में पूर्व में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

इसके अलावा भाजपा नेता करण बोरा बतौर चुनाव संयोजक और संजीव लोधी सह-संयोजक भी जुटे हुए हैं.

कार्यकारी मंडल अध्यक्ष (ग्रामीण मंडल) ललित पंत लगातार जनसभाओं के आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

विशाल जनसभाओं से माहौल बनाने की कोशिश

भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रदीप कौर के समर्थन में बड़ी-बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है.

इन जनसभाओं में उमड़ती भीड़ को देखकर एक बार को,विधानसभा चुनाव जैसा एहसास हो रहा है.

बीते रोज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, माजरी की जनसभा में पहुंचे.

सुबोध उनियाल प्रभारी मंत्री भी हैं.

इन बड़ी जनसभाओं ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है.

भाजपा कार्यकर्त्ता पुरे जोशो-खरोश से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

डोर-टू-डोर कैंपेन

प्रदीप कौर के समर्थन में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,भाजपा सभासद,मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,सोनू गोयल,जरनैल सिंह,गुरमीत सिंह,हरप्रीत सिंह,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और प्रत्याशी के परिजन चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

अलग-अलग चुनाव प्रचार टोली के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!