Dehradun

भाजपा मंडल सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी और मंडल सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन रानीपोखरी में जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजल्वान के नेतृत्व में आयोजित हुआ

मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अपने स्वर्णिम काल की और अग्रसर है,आने वाला भविष्य युवाओं का है,

प्रदेश के युवाओं में अच्छाई और सकारात्मकता परखने की क्षमता है

उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक बूथ दस यूथ का मंत्र दिया

विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि कई महानुभावों के त्याग और तपस्या के बाद ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी हुई है

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में संगठित होकर काम करने का आव्हान किया है

बिना किसी भेदभाव के केंद्र और राज्य की सभी जनकल्याण योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही

जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट और जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है ,

2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार 400 से अधिक सीटे जीतने के लक्ष्य को भाजयुमो के कार्यकर्ता पूरा करेंगे

फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होंगे

कार्यक्रम में महामंत्री शिवम टुटेजा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, मीडिया प्रभारी सुजीत यादव,रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रानी पोखरी नरेश रावत, मनिंदर सिंह, आशीष कंडारी, रमन अग्रवाल, जगवार सिंह, सुबोध नौटियाल, सुभाष रावत, संदीप शर्मा,त्रिलोक परमार, मनीष भट्ट, शुभम रावत, सागर गिरी, रवि कुमार,अंकित बहुखंडी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!