
Blood donation camp organized in Doiwala court premises, police circle officer inaugurated it
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : “एक मदद ब्लड ग्रुप समिति” व परवादून बार एसोसिएशन के द्वारा डोईवाला कचहरी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिसमे 42 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
यह रक्तदान शिविर परिवर्तन ब्लड सेंटर के सहयोग से लगाया गया।
इस शिविर का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी व परवादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने किया।
रचनात्मक कार्यों में रहे निरंतरता
शिविर के उद्घाटन अवसर पर पुलिस सर्किल ऑफिसर अभिनय चौधरी ने कहा कि बार एसोसिएशन के द्वारा इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है
सामाजिक और रचनात्मक कार्य निरंतर रूप से होते रहने चाहिए
झगड़ों में न बहाये ‘खून’
परवादून बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी ने कहा “कहते हैं कि युवाओं के खून में गर्मी होती है
मेरी युवाओं से खासकर अपील है कि वो झगड़ों और मारपीट में खून बहाने की बजाय
रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने का काम करें”
समिति उठाती है मदद का हाथ
“एक मदद ब्लड ग्रुप समिति” के संस्थापक एडवोकेट साकिर हुसैन ने बताया कि
हमारी समिति किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के लिये ब्लड की व्यवस्था करने की भरसक कोशिश करती है
युवा वर्ग की मदद से समिति निरंतर समाज हित में कार्य कर रही है
प्रमुख रूप से इन्होने किया रक्तदान
मोहम्मद आशिक, मोहम्मद आसिफ ,विजय सिं,ह मनीष भट्ट ,नदीम अहमद ,प्रवीण सैनी, मनोहर सिंह सैनी ,आदित्य कुमार ,आयुष वर्मा ,अनिल कुमार , प्रताप सिंह ,प्रवीण ,रोहित, एहसान अली, अशरफ अली ,पारस मलिक ,बलजीत कौर ,आसिफ हसन ,साकिर हुसैन, सतीश राठौर, सुनील शर्मा, उर्मिला पाल ,जफर हुसैन ,मोहम्मद साहिल, अरुण कुमार ,सुमित कुमार ने ब्लड डोनेट किया
ये रहे उपस्थित
मौके पर एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा, मनीष यादव, संदीप जोशी, समिति सचिव आसिफ हसन, सुमित मेहरा, तन्नू, अलीम, शाकिब आदि ब्लड बैंक से अमन, राहुल, मोनिका, आदि मौजूद रहे।