DehradunHealthUttarakhand

Aryan Hospital Doiwala Dehradun : आर्यन हॉस्पिटल में निःशुल्क महाकैंप कल,महिलाओ एवं गर्भावस्था की समस्याओं का होगा उपचार

Aryan Hospital Doiwala Dehradun

कल रविवार यानि 19 दिसंबर को आर्यन हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य महाकैंप का आयोजन किया जा रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : डोईवाला के सौंग नदी पुल के नजदीक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,लंगर हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित आर्यन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ गजेंद्र नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि

आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा कल रविवार को महिलाओ एवं गर्भावस्था से सम्बंधित बीमारियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य महाकैंप का आयोजन किया जा रहा है

इस कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना राजपूत द्वारा महिलाओ की समस्याओं और गर्भवती महिलाओं की जांच,गर्भावस्था के दौरान बुखार, जुकाम, महावारी की समस्याओं Menstrual Problems,

Aryan Hospital Doiwala Dehradun

परिवार नियोजन Family Planing से संबंधित इलाज,बच्चे दानी या अंडेदानी की रसौली का इलाज,बार बार बच्चा खराब होना, महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना राजपूत एमबीबीएस तथा DGO की डिग्री धारक क्वालिफाइड एक्सपर्ट डॉक्टर है

उन्हें ऋषिकेश और मेरठ के बड़े नामी हॉस्पिटल में बतौर महिला रोग विशेषज्ञ 19 वर्षों का लंबा और सफल अनुभव है

उनकी देखरेख में आर्यन हॉस्पिटल में अब तक 50 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हो चुकी है जिनमें से 30 नॉर्मल डिलीवरी तथा 20 बड़े ऑपरेशन से डिलीवरी हुई है

 

यह कैंप सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा

कैंप में डॉक्टर का पर्चा व दवाईयां नि:शुल्क होगी

सभी जांचो पर 50% की छूट मिलेंगी

डॉ गजेंद्र नागर ने बताया कि आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर जनहित में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाता रहा है जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलता रहे

आर्यन हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रबीर बनर्जी ने बताया कि आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिये रानीपोखरी और छिद्दरवाला में दो सेटेलाइट क्लिनिक भी चलाये जा रहे हैं

जहां अनुभवी वरिष्ठ डॉक्टर अपनी सेवायें दे रहे हैं 

Aryan Hospital Doiwala Dehradun 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!