DehradunUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुए ऐंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

(Priyanka saini)

देहरादून: जॉली ग्राण्ट विमानपत्तन पर सालाना होने वाली ऐंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।

इस अभ्यास के साथ साथ विमान हाईजैक जैसी स्तिथि से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर गठित एरोड्रम कमिटी की बैठक का भी आयोजन किया गया,

जिसकी अध्यक्षता गृह सचिव नितेश झा द्वारा की गई।

बैठक में गृह सचिव के अतिरिक्त विमानपत्तन निदेशक डी के गौतम, आई जी/इंटेलिजेंस ए पी अंशुमन,

डी आई जी/देहरादून अरुण मोहन जोशी, ए डी ए अरविंद पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक/ग्रामीण पी के डोभाल,

वी वी एस गौतम, उप कमांडेंट/केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,

लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप पाल, विंग कमांडर पुनीत चावला, अनिल पुण्डीर,

सहायक निदेशक/नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो, सभी एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर, आदि शामिल हुए।

उक्त अभ्यास का उद्देश्य सभी प्रतिभागी एजेंसियों को हाईजैक की स्तिथि में उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों की जानकारी देना

तथा सभी एजेंसियों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करना था,

ताकि इस प्रकार की परिस्थिति का समन्वय व सुनियोजित तरीके से सामना किया जा सके।

गृह सचिव महोदय ने अभ्यास पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी एजेंसियों को

इस प्रकार के ज्यादा अभ्यास करने का सुझाव दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!